“आज का गांधी” सम्मान से सम्मानित हुए पाठा के युवा समाजसेवी प्रदीप शुक्ला
फ्री में चलाया जा रहा प्री आर्मी ट्रेनिंग सेंटर

चित्रकूट, मानिकपुर।
हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए समर्पित कर दिया। इस बात का प्रत्यश्र उदाहरण हैं चित्रकूट पाठा के मारकुंडी के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ला हैं। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित कर दिया है। समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर पाठा के युवा समाजसेवी प्रदीप शुक्ला को “आज का गांधी” सम्मान से नवाजा गया है। सेना में जाकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले पाठा के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिऐ प्रदीप शुक्ला द्वारा निःशुल्क प्री ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है। जहां चित्रकूट समेत अन्य जिलों से ट्रेनिंग के लिऐ बड़ी संख्या में युवा आते हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने पर बुधवार को आयुष्मान वानप्रस्थ विश्व विद्यालय (U3A) द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मारकुंडी निवासी सेना से रिटायर्ड प्रदीप शुक्ला, ‘ लाला फौजी’ को “आज का गांधी” सम्मान से सम्मानित किया गया है, जो क्षेत्र के लिऐ गौरव की बात है। प्रदीप शुक्ला द्वारा मारकुंडी में निःशुल्क प्री आर्मी ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है, जहां क्षेत्र के सैकड़ो युवा प्रशिक्षण लेकर सेना में जा रहे हैं। जनपद समेत आसपास के अन्य जिलों से युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं। प्रदीप शुक्ला (लाला फौजी) को “आज का गांधी” सम्मान मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। यह सम्मान मिलने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बातचीत में कहा कि मेरा सम्पूर्ण जीवन समाज के लिऐ समर्पित है। समाज के लिऐ हमेशा मैं खड़ा रहूंगा। यह सम्मान समूचे जनपद का सम्मान है, यह सम्मान समाज को समर्पित है।