लोक बंधु संयुक्त चित्सालय में फार्मासिस्ट की अघोषित हड़ताल के चलते बेहाल हुए मरीज
काला फीता बांध कर अकेले खड़े प्रशासन को कोसते रहे चीफ फार्मासिस्ट ए के सिंह
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
लखनऊ। श्री राजनारायण लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को फार्मासिस्ट की अघोषित हड़ताल के चलते दूर दराज से आए मरीज काफी परेशान हुए। वहीं कुछ मरीजों द्वारा जब काउंटर पर कुछ कर्मचारियों से पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय में इलाज के लिए आए मरीजों के परिजनों के साथ अभद्रता भी की गई।
चिकित्सालय में परिजनों द्वारा हंगामा शुरू होने पर चीफ फार्मासिस्ट एके सिंह अकेले ही हाथ में काला फीता लगाकर मुख्य गेट के पास खड़े हो गए। चिकित्सालय खुलने के साथ ही फार्मासिस्ट द्वारा अघोषित हड़ताल शुरू कर दी गई जबकि ओपीडी पंजीकरण लगातार जारी रहा। वहीं मेडिकल रिपोर्ट्स के लिए कर्मचारी सर्वर डाउन होने का हवाला देते रहे लेकिन किसी ने हड़ताल के बारे में कोई बात नहीं कही। माहौल गर्म होता देख चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट ए के सिंह हाथ में काला फीता बांधकर दरवाजे के पास खड़े हो गए और उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह हड़ताल पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है। हालांकि हड़ताल का सटीक कारण वह भी नहीं बता पाए बल्कि उच्च अधिकारियों और प्रशासन को कोसते रहे। गौर करने वाली बात यह है कि जब हड़ताल फार्मासिस्ट के अधिकारों के लिए की जा रही है तो लोक बंधु चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट ए के सिंह अकेले ही खड़े होकर हड़ताल का संचालन क्यों करते रहे।