अमेठीउत्तर प्रदेश

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

बायोमीट्रिक व आई स्कैनिंग से प्रवेश, सीसीटीवी निगरानी में रही पूरी प्रक्रिया

जन एक्सप्रेसअमेठी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जनपद में शांति और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई,जिसमें 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक व आई स्कैनिंग के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सत्यापन के बाद प्रवेश पत्रों पर बारकोड लगाकर उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा गया। इस प्रक्रिया से नकल और फर्जीवाड़े की संभावनाओं को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया गया।सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सभी केंद्रों के बाहर पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी की। सीसीटीवी कैमरों से वास्तविक समय में नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग की जाती रही।सुरक्षा कारणों से परीक्षा केंद्रों के आसपास की अधिकांश दुकानें बंद रखी गईं, जिससे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। इससे अभ्यर्थियों और उनके साथ आए परिजनों को पानी, नाश्ता जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दिक्कतें भी झेलनी पड़ीं।जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शिता और शुचिता के साथ सम्पन्न हुई। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आयोग और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सभी व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखी।डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी और आयोग के समन्वयक पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल रहा और परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।कुल मिलाकर, सख्त सुरक्षा, तकनीकी निगरानी और प्रशासनिक सजगता के बीच अमेठी में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन शांतिपूर्ण और सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button