मौसम की मार से बेहाल लोग पहुंच रहे है जिला अस्पताल, सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में देखी गई लंबी कतारें
जन एक्सप्रेस/ शशांक बाजपेई
बाराबंकी। मौसम में इन दिनों कभी बारिश तो कभी तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। ऐसे में तेजी से करवट लेते मौसम में मौसमी बीमारियां भी पांव पसार रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में उमड़ी हजारों की भीड़ भी इसकी गवाही दे रही है। इनमें ज्यादातर लोग वायरल बुखार, डायरिया व त्वचा संबंधी रोगों के पीड़ित है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार की सुबह मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी रही। काउंटर पर पर्ची कटवाने से लेकर चिकित्सकों की ओपीडी के बाहर भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। इन दिनों तेज गर्मी के साथ बादलों की आवाजाही के बाद रुक-रुक कर हो रही बारिश से वातावरण बार-बार परिवर्तन ले रहा है। जिससे कभी मौसम गर्म तो कभी मौसम ठंडा रहता है।
गर्मी से परेशान लोग बारिश के बाद ठंडा मौसम होने पर खान-पान पर ध्यान नहीं दे रहे है। इससे बच्चे और बड़े दोनों ही बीमारियों की चपेट में आ रहे है। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मरीजों को पेट और त्वचा की बीमारियां ज्यादा हो रही है। बारिश में भीगने के बाद तेज धूप में निकलने वाले पसीने से लोग त्वचा संबंधित रोगों से पीड़ित हो रहे है। जिसके चलते बड़ी संख्या में यहां मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है।