खेल

एशिया कप में भारत के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहा है ये क्रिकेटर!

Listen to this article

एशिया कप की चैम्पियन टीम इंडिया साल 2022 में भी कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। रोहित शर्मा की टीम इलेवन ने पिछले दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन एक खिलाड़ी है जो लगातार टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहा हैं। जी हां वहीं आवेश खान जिन्होंने 24 गेंद में विरोधी टीम को 53 रन दिए। इस समय आवेश ऐसी रन मशीन बने हुए हैं जो विरोधी टीम के खिलाड़ियों को लगातार रनों की बारिश करने पर मजबूर कर रहे हैं।

आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ भी गेंदबाजी में कोई दमखम नहीं दिखाया और केवल एक   ही विकेट लिया। इसके अलावा उम्मीद की जा रही थी कि हॉग-कॉंग के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन आवेश की गेंद पर हॉंग-कॉंग ने सबसे ज्यादा रन बनाएं। अवेश ने अपने 4 ओवरों में 53 रन दिए।

खिलाड़ी का यह प्रदर्शन लगातार कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिर दर्द बनता जा रहा हैं। भारतीय टीम 2 मैच जीत कर सुपर4 में पहुंच गयी है। अब भारत के बड़े मैच होने वाले हैं। विरोधी टीम के बल्लेबाज आराम से आवेश की गेंदों पर रन लूट रहे हैं ऐसे में अब अगर एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होता है तो यह स्थिति भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

आवेश खान के अगर पिछले रिकॉर्ड भी देखे जाएं तो वह निराशाजनक है। पिछली सीरीज में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। अब दो मैच में अवेश की परफोर्मेंस को देखते हुए माना जा रहा है कि रोहिस शर्मा उनका विकल्प ढूंढ सकते हैं। आवेश को खुद को साबित करने के लिए एक दमदार पारी खेलनी होगी।

हॉंग-कॉंग के खिलाफ केवल आवेश खान ने ही नहीं बल्कि गेंदबाद अर्शदीप की गेंदबाजी भी कुछ खास काम नहीं आयी। उन्होंने भी 44 रनों विरोधी टीम को दिए। पाकिस्तान और हॉंग-कॉंग के खिलाफ भारत मैच जीत चुका है लेकिन असल मुकाबला अब एशिया कप को जीतने के लिए होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button