दिल्ली/एनसीआर
देश के हर शिक्षा मंत्री को करना चाहिए ये घोटाला
दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार तकरार चल रही है। शराब नीति, भ्रष्टाचार से लेकर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी तक सभी मुद्दों पर दोनों दल आमने-सामने हैं। इन तमाम विवादों को बीच एक चेहरा जो शिक्षा मंत्री भी हैं,आबकारी मंत्री भी हैं नाम है मनीष सिसोदिया वो बेहद ही लाइमलाइट में हैं। एक निजी चैनल से बात करते हुए आज मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद आकर ही सरकारी स्कूल देख लें।