उत्तर प्रदेशबहराइच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शिथिलता पर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी 

सांसद कैसरगंज की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

पीएम आवास नगरीय रुपईडीहा की सूची सांसद बहराइच को उपलब्ध कराने के निर्देश

विगत बैठक की अनुपालन आख्या पर चर्चा के दौरान सांसद बहराइच द्वारा पीएम आवास योजना शहरी विशेषकर रूपईडीहा की सूची उपलब्ध न कराये जाने के सम्बन्ध में अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा डीएम से अपेक्षा की गई कि सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से सांसद बहराइच को सूची उपलब्ध करा दी जाए। विधायक कैसरगंज द्वारा कुण्डासर जैतापुर मार्ग व गण्डारा रसूलपुर घाट मार्ग की मरम्मत के सम्बन्ध लो.नि.वि. को निर्देश दिया गया कि मरम्मत कार्य शीघ्र करा दिया जाय। कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युुवक-युवतियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक के पश्चात जनप्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध करा दी जाय।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिले के वरिष्ठ सांसद की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली त्रैमासिक सलाहकारी समिति की बैठक आहूत न किये जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई। सीएमओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि बैठक शीघ्र की बुलाई जायेगी। अध्यक्ष श्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों का विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाए। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर पीएम मातृ वन्दना एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय।

जिसमें सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह व सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य, डीएम मोनिका रानी, एसपी प्रशान्त वर्मा, सीडीओ कविता मीना, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सीएमओ डा. एसके सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button