शासन के निर्देश पर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाया जायेगा भूजल सप्ताह

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि मुख्य सचिव, उ०प्र०शासन, नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति के निर्देश पर 16 जुलाई 2025 से 22 जुलाई, 2025 तक “भूजल सप्ताह” का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जरुरी बैठक की गयी, बैठक में लिये गये फैसले के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी, हमीरपुर चन्द्रशेखर शुक्ला कृषि विज्ञान केन्द्र, कुरारा के हमीरपुर में आयोजित किसान दिवस में “भूजल सप्ताह” शुरू किया गया। वही मौजूद किसान भाईयों को जल संरक्षण के बारे में बताते हुये जल संरक्षण की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग सहित अधिकारी मौजूद रहे। वही उपजिलाधिकारी सदर हमीरपुर की अध्यक्षता में तहसील सदर , नगर पंचायत, कुरारा, नगरपालिका परिषद हमीरपुर में भी भूजल सप्ताह का आयोजन करने के साथ ही जल संरक्षण की शपथ दिलायी गयी।






