जानलेवा हमले के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट।जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कर्वी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जान से मारने की नीयत से युवक पर खतरनाक हथियारों से हमला करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संत प्रसाद व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को हनुमान सिंह निवासी कंठीपुर, रगौली थाना कोतवाली कर्वी ने पुलिस को सूचना दी थी कि 05 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे उनके 19 वर्षीय पुत्र साहिल पटेल पर कसहाई रोड, विजय हॉस्पिटल के सामने कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।बताया गया कि सिराज सिद्दकी, राजेश यादव उर्फ थोपू यादव, अजय यादव और रवि उर्फ रविन्द्र बिना नंबर की गाड़ियों से नशे की हालत में पहुंचे और लोहे की रॉड, गाड़ी की चेन, स्पॉकेट की रिंग, चाकू, कट्टा सहित अन्य धारदार हथियारों से साहिल पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया। हमलावर तमंचा लहराते हुए मोहल्ले वालों को धमकी देकर मौके से फरार हो गए।इन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमाइस मामले में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 633/2025 धारा 109, 118(1), 115(2), 352, 351(3) भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को उप निरीक्षक संत प्रसाद व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त सिराज सिद्दकी पुत्र अशफाक सिद्दकी निवासी पुरानी बाजार, थाना कोतवाली कर्वी को गत्ता वाली गली, भरतपुरी से गिरफ्तार कर लिया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी पुलिस के अनुसार मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






