किसान को धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
उन्नाव। जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मिट्ठूखेड़ा गांव में शनिवार शाम युवक को पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
फतेहपुर चौरासी थाना के ऊगू ग्रामीण के मजरा मिट्ठूखेड़ा निवासी रामखेलावन पटेल (50) गांव में खेती कर जीवन यापन करता था। वह अविवाहित था और वृद्ध मां राजरानी के साथ रहता था। शनिवार शाम लगभग 8 बजे वह मवेशियों को चारा डालने घर से निकला था। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। अपनी आखों के सामने कलेजे के टुकड़े की हत्या देख मां बेहोश हो गई।
घटना के बाद हत्यारोपी घर में ताला बंद कर भाग निकले। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की। एसओ राजेश पाठक ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की चर्चाएं सुनी जा रही हैं।