महराजगंज

महराजगंज में डाक विभाग ने शुरू की इंडिया पोस्ट पेमेंट क्यूआर स्टीकर सुविधा।

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से है जहां डाक विभाग ने लेन-देन की सुविधा को और आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट के आनलाइन भुगतान के लिए क्यू आर स्टैंडी स्टीकर की सुविधा शुरू कर दी है।

डाकिया अब इंडिया पोस्ट पेमेंट खाते के साथ क्यू आर स्टैंडी स्टीकर की भी सुविधा घर-घर व बाजारों में दुकानों पर पहुंचकर सुविधा प्रदान करेंगे। इसके लिए जनपद के 21 उप डाकघर के साथ 217 शाखा डाकघर में सुविधा प्रदान की गई है। लोग नजदीकी डाकघर से इस सुविधा का लाभ हासिल कर सकते हैं।

मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने के लिए ग्राहकों से लेन-देन में कोई दिक्कत न आए इसलिए यह पहल की गई है। उन्होंने लाभ के बारे में बताया कि डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के डिजिटल प्रीमियम दुकानदार बनने की प्रक्रिया पूर्णतया पेपरलेस है। ग्राहक किसी भी एप से क्यूआर स्टिकर स्कैन करके दुकानदार को भुगतान सीधा उनके आइपीपीबी खाते में कर सकता है।

दुकानदार को क्यूआर स्टिकर लेने पर कोई भी शुल्क नहीं जमा करना होता है। मर्चेंट साउंड बाक्स पर खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। बताया कि आइपीपीबी दुकानदार के किसी भी ट्रांजेक्शन में समस्या की स्थिति में टोल फ्री नंबर 155299 पर अपनी समस्या के निवारण करने की सुविधा हासिल कर सकते हैं। नजदीकी डाक घर अथवा आइपीपीबी शाखा से समस्या का निदान करवा सकते है।

ये भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button