लखनऊ

डाक अधिकारियों और कर्मियों ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

लखनऊ । भारत सरकार द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे जीवनशैली के लिए पर्यावरण मिशन के तत्वाधान में लखनऊ जीपीओ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने की।

बीते माह 15 मई से प्रारंभ कार्यक्रम का समापन सोमवार पांच जून को हुआ। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इनमें 15 मई को पर्यावरण पर चर्चा की गई। 22 मई को ट्री प्लांटेशन के तहत वृक्षारोपण एवं 24 मई को जल संरक्षण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त निबंध लेखन, क्विज़ एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

कार्यक्रमों के माध्यम से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा एवं परिचर्चा की गयी। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि जन-जन की यह जिम्मेदारी है कि अधिकाधिक पेड़ लगाए जाए, जल संरक्षण किया जाए, प्रदूषण पर रोकथाम हो, भोजन की खपत उपलब्धता के अनुरूप हो एवं जीवन जीने की शैली को प्रकृति के अनुकूल बनाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक सुखद एवं स्वस्थ समाज दें सके। यदि हमें एक सुखद एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदार बनना है तो खुद के साथ-साथ अपने इर्द-गिर्द के समाज को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यह शपथ ली गई कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाएंगे। सभी के द्वारा यह भी वचन दिया गया कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों एवं व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर जीपीओ परिसर में प्रथम ग्राहक रामखेलावन द्वारा वृक्षारोपण भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button