मनोरंजन

गशमीर महाजनी की फिल्म ‘गुनाह’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

हैंडसम हंक के नाम से मशहूर गशमीर महाजनी कला जगत के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। गशमीर का फैन बेस भी बहुत बड़ा है। वह जल्द ही क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘गुनाह’ में नजर आएंगे। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, ज़ैन इबाद खान और गशमीर महाजनी स्टारर ‘गुनाह’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है, जो सस्पेंस से भरपूर है। गशमीर महाजनी पहली बार एंटी हीरो बनकर ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाले हैं। गशमीर इस सीरीज में अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं। ज़ैन इबाद भी अभिमन्यु की भूमिका निभाते हैं, जो प्लास्टिक सर्जरी के बाद बदला लेने के लिए गशमीर का चेहरा लेकर लौटता है। यह सीरीज 3 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

इस बीच गशमीर महाजनी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में हिस्सा लिया है। गशमीर अन्य प्रतियोगियों के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लिए रोमानिया गए हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में गशमीर को स्टंट करते हुए देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button