उत्तर प्रदेशहमीरपुर

पुलिस ने पच्चीस हजार के ईनामी फरार बदमाश को धरदबोचा

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की राठ पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पच्चीस हजार के इनामिया फरार बदमाश 20 वर्षीय सचिन शनि बोर पुत्र गब्बर उर्फ मन्नू निवासी ग्राम बिजरारी पनवाड़ीे महोबा को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड नहर बाईपास मल्होवा रोड मोड़ से धरदबोचा। पकड़ा गया अभियुक्त राठ कोतवाली में दर्ज मु0अ0सं0 269/2025 धारा 333/ 309(6) बीएनएस में फरार चल रहा था, पुलिस अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, राठ पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 7 जून 2025 को राठ कस्बे के प्रमोद सोनी के यहाँ घर में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुये सोने के जेवरात लूट लिये थे, जबकि अभियुक्त के दोनों साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, वही अभियुक्त के खिलाफ महोबा में एक जबकि राठ कोतवाली में दो अपराधिक मामले संगीन धाराओं में दर्ज हैं। अभियुक्त के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने की चार चूड़ी बरामद करने का दावा किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में खासतौर से इंस्पैकटर रामआसरे सरोज, एस आई विनेश गौतम, कांस्टेबल डेगराज सिंह, कांस्टेबल अभिषेक राजपूत सहित कांस्टेबल रुपेन्द्र सिह खासतौर से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button