उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
प्रधान ने पत्रकार के घर पर की तोड़फोड़
प्रधान का भाई और 10 अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बड़उर गांव में बीती रात एक पत्रकार के घर पर हमला किया गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान, उसके भाई और 10 अज्ञात बदमाशों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। हमलावरों ने पत्रकार के घर पे तोड़फोड़ भी की।

घटना के तुरंत बाद पत्रकार ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया और स्थानीय थाना प्रभारी को भी सूचना दी। हालांकि, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
पीड़ित पत्रकार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है। अब तक न तो कोई मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही प्रधान या उसके भाई के खिलाफ कोई जांच शुरू की गई है।
पत्रकार ने इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा






