खेल

मार्नस लाबुशेन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज पर उठाए सवाल….

IND vs AUS T20 Series: पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया. अब दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आज इस सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर सवाल उठाए हैं. मार्नस लाबुशेन ने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, यह समझना कठिन है. हालांकि, यह शेड्यूलिंग की प्रकृति है, इस समय क्रिकेट की प्रकृति है.

‘लेकिन हम खुद को अगली चुनौती के लिए दुरूस्त कर लेंगे…’

इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर अपनी बात रखी. मार्नस लाबुशेन ने कहा कि पहले टेस्ट के लिए हमारे पास तीन सप्ताह का समय है, इसलिए तब तक हम लोग तरोताजा हो जाएंगे, खुद को अगली चुनौती के लिए दुरूस्त कर लेंगे. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. जबकि सीरीज के पहले 3 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मैचों में उप-कप्तान होंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button