ग्रेटर नोएडा में द्वितीय इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और फर्स्ट साउथ सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप हुआ आयोजन

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बहुप्रतीक्षित द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और पहली साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत समेत कई अन्य देशों के लगभग 150 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। इन अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों के जरिए ग्रेटर नोएडा एक बार फिर वैश्विक खेल मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। उद्घाटन समारोह का माहौल बेहद जोशीला और शानदार रहा, जहां खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
इन 15 देश के खिलाड़ी होंगे शामिल, पीएम की इच्छा खेलो इंडिया को बढ़ावा
इस आयोजन में भारत, कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलिपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव जैसे देश सम्मिलित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि खेलो इंडिया के ज़रिए भारत के खिलाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ें।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज ओर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, गिरीश यादव खेल मंत्री, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा , विधायक तेजपाल नागर, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, रमेश चंद्र मिश्रा (विधायक बदलापुर जौनपुर), अभिषेक कौशिक (पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री) आदि सम्मानित गण मौजूद रहे।