विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों का शुभारंभ, ठूठीबारी में हुआ भूमि पूजन
28 दिसंबर को आयोजित होगा विराट हिंदू सम्मेलन, सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में हुआ विधिवत भूमि पूजन

जन एक्सप्रेस /महराजगंज: ठूठीबारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आगामी 28 दिसंबर को प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सोमवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सकल हिंदू समाज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई ठूठीबारी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित आनंद मिश्रा ने यजमान संजय रौनियार एवं योगेंद्र के साथ विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन संपन्न कराया। भूमि पूजन के साथ ही सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मोहन एवं नीरज सोनी ने बताया कि 28 दिसंबर, रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करना, सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश देना है।
आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में क्षेत्र के संत-महात्मा, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में रवि प्रताप मणि त्रिपाठी, नवरत्न निगम, ओंकार वर्मा, गिरिजेश निगम, राहुल, मनोज, महेश, नीतेश सहित बड़ी संख्या में संघ स्वयंसेवक, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।






