उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी की तैयारियाँ जोरों पर

जन एक्सप्रेस हरिद्वार। जनवरी 2026 में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया जाएगा। युगऋषि पूज्य पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी की सहचरी अवतारी चेतना के रूप में माता भगवती देवी शर्मा जी समाज और युग निर्माण में योगदान देने वाली मातृ शक्ति हैं। उनका जीवन ममता, श्रम और वात्सल्य का अद्वितीय उदाहरण है।हरिद्वार में शताब्दी समारोह की तैयारियों में शांतिकुंज परिवार और स्वयंसेवकों ने हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हरिद्वार के वैरागी द्वीप में स्थित आयोजन स्थल पर पहले जहाँ कंटीली झाडिय़ाँ, ऊबड़-खाबड़ मैदान और पत्थर बिखरे थे, वहां अब श्रम साधकों की टोली दिन-रात मेहनत कर रही है। समर्पित परिजन और युवा, वृद्ध और बच्चे—सब मिलकर मिट्टी हटाने, मैदान समतल करने और आयोजन स्थल को सजाने का कार्य कर रहे हैं। इस श्रमयज्ञ में केवल भौतिक श्रम ही नहीं, बल्कि वंदनीया माता जी के प्रति अखंड श्रद्धा और अटूट प्रेम का भाव व्यक्त किया जा रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ चिन्मय पण्ड्या कहते हैं कि यह समारोह भाव, तपस्या और जीवन-समर्पण का प्रतीक है। वे मानते हैं कि उनके इस श्रम का प्रत्येक बूँद पसीना माता जी की कृपा और आशीर्वाद का पात्र बनेगा।समारोह में देश विदेश से आने वाले हजारों श्रद्धालु माता भगवती देवी शर्मा जी की ममता, सेवा और योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आयोजन के दौरान आध्यात्मिक सत्संग, श्रम साधना, योगाभ्यास और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button