देश

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रीवा, पंचायती राज दिवस समारोह में प्रदर्शनी का अवलोकन

रीवा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे हैं। वे यहां एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 10.55 बजे खजुराहो एयरपोर्ट आए और यहां से हेलीकॉप्टर से सुबह 11.25 बजे रीवा पहुंचे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने यहां प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

रीवा में सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पंचायती राज और ग्रामीण विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी। इसमें सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी है। प्रदर्शनी देखने के बाद प्रधानमंत्री पंचायती राज सम्मेलन के मंच पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री चौहान ने उनका स्वागत किया। सुपारी से बनी कलाकृति से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। पर्यावरण पर लघु नाटिका ‘धरती कहे पुकार के’ का मंचन शुरू हुआ तो वे मंच से उठे और 11 मिनट खड़े होकर प्रस्तुति देखी। उन्होंने लघु नाटिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। इसके साथ रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। वे विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button