प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुली जीप से योगी के साथ गंजारी जनसभा स्थल पर पहुंचे
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से राजातालाब गंजारी के अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। यहां से प्रधानमंत्री खुली जीप में रोड शो कर पुष्पवर्षा के बीच लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे। जीप पर प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार रहे। इस दौरान पूरे पंडाल में मोदी-मोदी की गूंज फिजाओं में रही।
कार्यक्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता रहा। गंजारी स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जनसभा स्थल के मंच पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर,गुडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, कर्सन घावरी, दिलीप वेंगसरकर आदि की भी खास मौजूदगी रही।