वायरल
खोंपा गांव की प्रिया सिंह बनी जज
चित्रकूट – राजापुर तहसील क्षेत्र के सरधुआ थाना के खोंपा गांव के चौहान परिवार की प्रिया सिंह पुत्री मुनेन्द्र सिह चौहान बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (पीसीएस-जे) में 35वीं रैंक प्राप्त कर जज बनकर पूरे परिवार, समाज व जिले का नाम रोशन किया है। ये सफलता उनके अथक परिश्रम, समर्पण व मजबूत संकल्प का प्रमाण है। भारतीय सेना से जुड़े परिवार की पृष्ठभूमि ने उनमें अनुशासन व सेवा की भावना को गहराई से निखारा है। चौहान परिवार समेत पूरे जिले को प्रिया सिंह पर गर्व है। ये उपलब्धि हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने की दिशा में मेहनत कर रहा है। जनपद के समाजसेवी अन्नू मिश्रा, सुनील पाण्डेय, महेश पाण्डेय, रोहित तिवारी ने प्रिया सिंह को उज्जवल भविष्य को शुभकामनायें दी।