यूपी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू: कार्यकाल समाप्ति का ब्योरा मांगते ही पंचायतों में मचा हलचल
पंचायती राज निदेशक ने जिलों से मांगी प्रधानों व सदस्यों के कार्यकाल की पूरी रिपोर्ट, ब्लॉक स्तर पर तैयारियां तेज

जन एक्सप्रेस, लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग ने आगामी चुनाव की पुख्ता तैयारी में तेजी ला दी है। इसी क्रम में निदेशक पंचायती राज ने सभी जिलों से ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों के कार्यकाल समाप्ति का पूरा ब्योरा तलब किया है। आदेश मिलते ही जिलों में हलचल तेज हो गई है और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं संकलित करने में जुट गए हैं। हरदोई जिले में चुनाव तैयारी की रफ्तार सबसे पहले दिखी है, जहां पंचायत राज विभाग पूरी सक्रियता के साथ डाटा तैयार कर रहा है। जिले में कुल 1293 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद मई माह में पहली बैठक आयोजित हुई थी। अब इन पंचायतों में प्रधानों और सदस्यों का कार्यकाल कब पूरा हो रहा है, इसका सटीक ब्योरा मांगा गया है।निदेशक पंचायती राज ने जो प्रारूप भेजा है, उसमें विकास खंड का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, पहली बैठक की तिथि और कार्यकाल समाप्ति की तारीख शामिल है। इसके आधार पर जिले से संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर भेजी जानी है।आदेश प्राप्त होने के बाद डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों तथा सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि—“सभी ब्लॉकों से निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं जुटाई जा रही हैं, बहुत जल्द पूरा डाटा निदेशालय को भेज दिया जाएगा।” उधर गांवों में भी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। कई स्थानों पर लोग संभावित प्रत्याशियों की चर्चा करने लगे हैं और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक माहौल गर्म होने लगा है।






