चर्चित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट के मालिक सहित चारों वांछित आरोपितों के ठिकानों पर छापे
ऋषिकेश । पांच दिन पूर्व पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक गंगा भोगपुर स्थित चर्चित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कैसीनो के खुलासे के बाद पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक मिर्गी रोग डा. आरके गुप्ता सहित चारों वांछित आरोपितों की धर पकड़ तेज कर दी है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर फरार हो गया है। अन्य वांछित भी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनके घरों पर डटी हुई है।
मंगलवार की सुबह लक्ष्मणझूला पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक और आवास पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की, लेकिन डॉक्टर आरके गुप्ता पुलिस से पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस क्लीनिक में ही डटी रही। जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने डॉक्टर की फरारी को गंभीरता से लिया है।
उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर गुरुवार को यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर मल्ला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कोटद्वार एडिशनल एसपी के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस ने रिजॉर्ट में छापेमारी कर कसीनो ( जुआ) खेल रहे 28 जुआरियों और 4 महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी आरके गुप्ता, रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित बनाया गया था,जो वांछित थे।
इस मामले में जांच करने के बाद लक्ष्मणझूला पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिलीं। यही कारण है कि लक्ष्मणझूला पुलिस डॉक्टर आर के गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।