उत्तर प्रदेशफतेहपुरराज्य खबरें

ट्रेन की छत पर चढ़ा अर्ध विक्षिप्त युवक, रेलवे पुलिस ने बचाई जान

जन  एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: जिले में शनिवार को मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के पास मानसिक रूप से विछिप्त एक युवक ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी की छत पर चढ़कर जमकर ड्रामा किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया तब जाकर ट्रेन आगे रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम लगभग पौने पांच बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127) ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी कि ट्रेन की बोगी के ऊपर एक सिरफिरा युवक चढ़ गया। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। ट्रेन माल गोदाम रोड रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी कि शोरगुल होने पर कंट्रोल रूम से लाइट काट दी गई। सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुँचे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रेन की छत पर दौड़ रहे युवक को पकड़कर नीचे उतारा। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। इन सब के दौरान ट्रेन लगभग 35 मिनट तक खड़ी रही। जिसके चलते क्रासिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। समय से लाइट न काटी गई होती और आरपीएफ व जीआरपी ने सक्रियता न दिखाई होती तो युवक हादसे का शिकार हो सकता था। ट्रेन से युवक को उतारकर जिला अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button