उत्तराखंड
शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बने रजनीश भारद्वाज
हरिद्वार । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा की बैठक प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बिजेन्द्र सिंह ने की। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में भाग लेते हुए यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने विगत वर्षों में यूनियन द्वारा किए गए कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से यूनियन के अध्यक्ष पद पर रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री पद पर नरेंद्र मलिक को चुना गया। नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से होने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सदन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदन ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है।