शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 50 लाख का माल जलकर राख

जन एक्सप्रेस/ हाथरस : हाथरस शहर में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। छोटे नवीपुर स्थित एक गालीचा फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
फैक्ट्री मालिक ने बताया — शॉर्ट सर्किट से लगी आग
फैक्ट्री मालिक के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ संभालने का मौका ही नहीं मिला। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों की मेहनत करनी पड़ी।
पुलिस जांच में जुटी, नुकसान का आंकलन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
सुबह-सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।






