मिथिला पहुंचे रामायण धारावाहिक के राम और सीता

पटना । छोटे पर्दे पर साल 1987 में रामानंद सागर की ‘रामायण’ धारावाहिक में राम का किरदार निभाकर करोड़ों दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल और सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया गुरुवार को बिहार के दरभंगा जिला पहुंचे। इनके आगमन पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
यहां पहुंचते ही उन्हें मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग चादर और बुके देकर सम्मानित किया गया। यहां दोनों घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश के पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आये हैं।
यहां आते ही पत्रकारों से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है। यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी उस मां सीता की जन्मस्थली पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।