संभल

रामनवमी 2025: संभल में 7 साल की बच्ची ने पुलिस चौकी का उद्घाटन किया, यूपी में हाई अलर्ट

जन एक्सप्रेस/संभल: संभल में रामनवमी के दिन एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब 7 साल की बच्ची गुनगुन कश्यप ने सत्यव्रत पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने वैदिक विधियों से पूजा-अर्चना कराई। यह चौकी संभल हिंसा के 100 दिन के भीतर बनकर तैयार की गई है और इसे जामा मस्जिद के सामने स्थापित किया गया है। इस पहल को सांप्रदायिक सौहार्द और भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है।

सीएम योगी ने निभाई परंपरा, गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया
उधर रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में नौ दिन का व्रत पूर्ण कर कन्या पूजन किया। नौ कुंवारी कन्याओं के पांव धोकर उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने बटुक पूजन भी किया, जो नवरात्रि की सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।

कानपुर में शस्त्र लाइसेंस और प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
कानपुर में DM ने रामनवमी से पहले 9 महिलाओं को शस्त्र लाइसेंस जारी किए, जबकि लाउडस्पीकर हटाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने राम मंदिर के सामने रात 1 बजे तक प्रदर्शन किया। रामनवमी के जुलूस से ठीक पहले हुए इस विरोध को देखते हुए पुलिस पर सवाल खड़े किए गए। इस बीच प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी है।

अयोध्या से वाराणसी तक कड़ी निगरानी, रामलला देंगे 18 घंटे दर्शन
अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, चित्रकूट, रामपुर समेत 42 जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू है। ड्रोन से निगरानी, 24×7 CCTV मॉनिटरिंग और शोभायात्रा के लिए तय रूट पर सख्ती की जा रही है। अयोध्या में रामलला आज 18 घंटे तक दर्शन देंगे — सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक कपाट खुले रहेंगे। प्रदेशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button