उत्तराखंड
पांच सीटों पर लोकसभा उम्मीदवार उतारेगी : रतूड़ी

देहरादून । लोकसभा चुनाव होने में कुछ महीने बाकी है। चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी तैयारियां में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी जहां बूथ स्तर तक संगठन के कील कांटें मजबूत कर रही है वहीं आम आदमी पार्टी (आआपा) भी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आरपी रतूड़ी का कहना है कि उनकी पार्टी सभी पांच लोकसभा सीटों पर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दमखम के साथ चुनाव में जाएगी साथ ही अच्छे उम्मीदवार को चुनाव में उतारा जाएगा। उन उम्मीदवारों को चुनाव में तरजीह दी जाएगी जो उत्तराखंड की भावनाओं और उत्तराखंडियत समझते हों।






