छात्रा मुदिता मिश्रा ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में उद्बोधन देकर प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। यशस्वी छात्रा कुमारी मुदिता मिश्रा ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में अपना उद्बोधन देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर भागीरथी गंगा के तट पर बसे इस नगर की यश पताका को फहराया है उनके विचार नगर के युवा वर्ग का पथ को प्रकाश प्रदान करेंगे। यह विचार अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पंडित वीरेंद्र दुबे द्वारा प्रकट किए गए। शुक्रवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन सिविल लाइंस स्थित होटल पैराडाइज में प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य डॉ. नरेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर तेजस्वी बालिका की माताश्री व उनके पिता डॉक्टर दिवाकर मिश्र का सारस्वत सम्मान करते हुए सभा के अध्यक्ष आचार्य द्विवेदी ने बताया एक सुसंस्कृत व धर्म निष्ठ परिवार की है यह वंशवेल चिरकाल तक अपने कर्मठ एवं प्रेरणादाई सत्कर्म से परिवार व कानपुर शहर ही नहीं बल्कि समग्र समाज को गौरवान्वित करेंगी। सम्मान समारोह का आरंभ भगवान परशुराम के चित्र पर महापौर प्रमिला पांडे द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। आयोजन का संचालन महासभा के महामंत्री पंडित ओम नारायण त्रिपाठी ने किया तथा अतिथि जनों का स्वागत वरुण मिश्र व अनूप किशोर त्रिपाठी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत शुक्ला, कौशल शुक्ला, पवन मिश्रा , हरिओम दुबे, डॉक्टर दिनेश गौड़ , उमेश शुक्ला, आलोक मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू त्रिपाठी, रमेश पांडे, मनीष त्रिपाठी, भूपेश अवस्थी, असीम बाजपाई, प्रीति द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख डेरापुर एडवोकेट नरेश चंद्र त्रिपाठी, पंडित मैथिली शरण शर्मा आदि मौजूद रहे ।