चौबेपुर विकास खण्ड कार्यालय बना नशेबाजों का अड्डा !
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर। चौबेपुर विकास खण्ड कार्यालय नशेबाजों का अड्डा बन चुका है। विकासखंड में शाम होते ही खुलेआम शराब की बोतलें खुलती हैं और नशे वालों की मंडली इक_ा होकर के शाही अंदाज में नशेबाजी का लुत्फ उठाते हैं और यह केवल त्यौहार में ही नहीं रोज की बात है। विकासखंड के कमरों में नशेबाज नशेबाजी का खेल काफी समय से करते चले आ रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि एक ही कार्यालय में बीते 18 सालों से जमे बोरिंग टेक्नीशियन का सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बोरिंग टेक्नीशियन चमन प्रकाश खुलेआम नशे बाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है । बोरिंग टेक्नीशियन चमन प्रकाश का कार्यालय परिसर में खुलेआम शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है और जब जन एक्सप्रेस अखबार के रिपोर्टर ने सीडीओ डाक्टर महेंद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी मुझे वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि वीडियो सही है तो वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। सोचने वाली बात यह भी है कि आखिर 18 वर्ष से बोरिंग टेक्नीशियन चमन प्रकाश एक ही जगह कैसे टिका हुआ है। शायद चौबेपुर ब्लाक के आला अधिकारी भी उसके इस खेल में उसका साथ देते हैं।