उत्तर प्रदेशहमीरपुर

हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहे के साथ अभियुक्त को दबोचा

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की सदर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर के खालेपुरा निवासी 22 वर्षीय शातिर अभियुक्त दीपू उर्फ कमल सोनकर पुत्र बदलू सोनकर को कोतवाली क्षेत्र के रोहान नाला सिटी फोरेस्ट के पास से 315 बोर के अवैध असलहे और एक अदद 315 के कारतूस के साथ दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की। वही सदर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 152/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जबकि मामले की जांच जांबाज, तेज तर्रार और हमेशा एक्शन मोड में रहने वाले एस आई विवेक त्रिपाठी को सौंपी गई है। जबकि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खासतौर से एस आई हर्षवीर सिंह, हेड कांस्टेब रजत सिंह, कान्स्टेबल चन्द्रवीर सहित कांस्टेबल इखलाक हुसैन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button