मनोरंजन
फिल्म जोरम की रिलीज डेट का हुआ ऐलान….
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की फिल्म जोरम 08 दिसबंर को रिलीज होगी। ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म ‘जोरम’ में मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, राजश्री देशपांडे, तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित, लिखित और तैयार की गई इस फिल्म को शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा द्वारा निर्मित किया गया है । फिल्म जोरम 8 दिसंबर को रिलीज होगी।