सड़क हादसे में बालक की मौत, पुलिस लाइन रोड पर हुआ हादसा
मोबाइल का कवर खरीदने बाइक पर सवार होकर निकला था यश
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुलिस लाइन रोड पर सड़क हादसे में एक बालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बालक बाइक पर सवार होकर मोबाइल का कवर खरीदने गया था उसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी बालक सिर के बल सड़क पर गिरा और गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।
थाना कोतवाली देहात के बगल जितेंद् पाठक का 14 वर्षीय पुत्र यश सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर मोबाइल का कवर खरीदने निकला था बताया जाता है कि जब वह छोटी बेरिया के निकट पहुंचा सभी तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी तेज टक्कर होने के कारण बाइक से यश छिटक कर दूर जा गिरा सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत बिगड़ती गई आसपास के लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो कि इस मार्ग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं पिछले वर्ष देहात कोतवाली के ठीक सामने एक पैरामेडिकल छात्रा रोडवेज बस की चपेट में आकर उस समय मौत का शिकार हो गई जब वह स्कूटी पर सवार होकर शारीरिक अभ्यास के लिए जिम जा रही थी। इससे पूर्व बाल शिक्षा निकेतन की एक छात्रा भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर उस समय मौत का शिकार हुई जब वह साइकिल से अपने घर जा रही थी स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस लाइन गेट के सामने एक गति अवरोधक की नितांत आवश्यकता है अन्यथा ऐसे हादसों पर अंकुश लग पाना मुश्किल होगा।