उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेशवायरल

सीआईबी न लगने पर फटकार, हर घर को नाली से जोड़ने का निर्देश

डीसी मनरेगा सुशील कुमार तिवारी ने कई गांवों में मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण

जन एक्सप्रेस। जौनपुर
डीसी मनरेगा सुशील कुमार तिवारी ने कई गांवों का निरीक्षण कर मनरेगा के कार्यों की गति को परखा। इस दौरान डीसी सुशील कुमार ने कमियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई वहीं कई जगह कार्यों से संतुष्ट भी दिखे।
जौनपुर जिले के सुईथाकला ब्लाक के खानपुर जंगीपुर कटघर गांव में दुर्गा माता मंदिर से अच्छेलाल के घर तक पक्की नाली के साथ 400 मीटर तक सीसी निर्माण कार्य हो रहा है। डीसी मनरेगा ने अधिकारियों से कहा कि यहां के हर घर को नाली से जोड़ा जाए ताकि गांव की सड़कों पर गंदगी न फैले। यहां नाली व चेम्बर का कार्य पूर्ण पाया गया। गिट्टी फैलाने का कार्य भी किया जा रहा था। मजदूर भी काम करते मिले।

जल्द सीआईबी लगाने के निर्देश
इसके बाद सुशील कुमार ने जंगीपुर में बनिया बांध तालाब से जयप्रकाश के चक तक कच्चा नाला खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां मौके पर 103 श्रमिक कार्य करते मिले। कार्य की गुणवत्ता से भी डीसी संतुष्ट नजर आए। हालांकि यहां सीआईबी बोर्ड नहीं लाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और टीए रविंद्र कुमार को फटकार लगाई। इसके साथ ही एपीओ राहुल मिश्रा क़ो निर्देश देते हुए जल्द ही सीआईबी लगाए जाने के लिए निर्देश दिए।

गुणवत्ता कार्य से संतुष्टी, अधिकारियों की थपथपाई पीठ
जंगीहार के बाद डीसी मनेगरा कटघर में पहुंचे यहां डोमवा तालाब से सिखाई सरहद तक नाला खोदाई का कार्य चल रहा है। डीसी ने मौके पर मौजूद मजदूरों से बातचीत की । नियमानुसार खोदाई होने के साथ ही 73 श्रमिक भी मौके पर ही मिले। इसी तरह सारीजहांगीरपट्टी में बढौना सराहद से कुंवर नदी तक नाला खोदाई कार्य में भी सभी 64 श्रमिक कार्य करते मिले और कार्य की गुणवत्ता भी बेहतर थी। कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट डीसी मनरेगा ने अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button