लखनऊ से लौट रही छात्राओं की वैन पलटी, ड्राइवर समेत 5 घायल
घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल

जन एक्सप्रेस/अमेठी: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र में ओवरटेक के प्रयास में एक ओमनी वैन इटियॉस कार से टकराकर पलट गई। वैन में सवार चार छात्राएं और चालक घायल हो गए।घटना उस समय हुई जब छात्राएं मुसाफिरखाना के गाजनपुर दुवरिया गांव स्थित डिग्री कॉलेज से स्नातक की परीक्षा देकर लखनऊ लौट रही थीं। हादसा दोपहर लगभग 12 बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल
थाना प्रभारी तनुज पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंचाया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ। उन्होंने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।