गंगा एक्सप्रेसवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़ जनपद में गुरुवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा कैम्प कार्यालय के सभागार में गंगा एक्सप्रेसवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में एनएच सुल्तानपुर को निर्देशित किया गया कि गोड़े से भुपियामऊ रोड पर साइड में जो नाले का कार्य कराया जा रहा है उसकी प्रगति धीमी होने के कारण नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि नवम्बर 2025 तक नाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये और रोड का कार्य निर्धारित समय सीमा में अवश्य करा लिया जाये। बाईपास का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये, यदि कहीं कोई समस्या हो रही है तो उसको संज्ञान में लाया जाये जिससे प्रकरण का निस्तारण समय पर किया जा सके। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जहां-जहां से मिट्टी का उठान किया गया है वहां पर अधिक गड्ढा हो जाने से पानी भर जाने के कारण दुर्घटनायें हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि एक कमेटी बनाकर इसकी जांच करायी जाये यदि दोषी पाये जाते है सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान जो लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हुये है उन्हें 15 दिन के अन्दर ठीक करा दिया जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर मुख्य राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, यूपिडा के एई नरेन्द्र कुमार शुक्ल, निर्माण खण्ड-2 के अधिशासी अभियन्ता बीएम सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।