उत्तर प्रदेशचित्रकूट

प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा—कई विभागों को दिए सख़्त निर्देश

कामदगिरी परिक्रमा मार्ग, बिजली आपूर्ति, उर्वरक उपलब्धता, अस्पताल सफाई, दुग्ध उत्पादन, पर्यटन कार्यों और कानून व्यवस्था पर विस्तार से की गई समीक्षा

जन एक्सप्रेस चित्रकूट।प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक मऊ/मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि कामदगिरी परिक्रमा मार्ग स्थित आरती स्थल पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जाए। उद्यान विभाग को किसानों के आवेदन सही ढंग से जांचने व अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए।विद्युत आपूर्ति पर जानकारी लेते हुए मंत्री को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे, तथा ट्यूबवेलों को 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां ट्रांसफार्मर जलते हैं, उन्हें तुरंत बदलें और हाई टेंशन तारों को आबादी क्षेत्र से हटाने के लिए एस्टीमेट तैयार करें।उर्वरक की उपलब्धता पर मंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान में डीएपी समाप्त है जबकि यूरिया कल तक सभी सोसाइटियों में उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि शेड्यूल के अनुसार वितरण हो और किसी भी किसान को समस्या ना आए।फसल नुकसान के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सत्यापन कर किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए, कोई किसान छूटने न पाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में बेडशीट प्रतिदिन बदली जाए और साफ–सफाई बेहतर रखी जाए।दुग्ध उत्पादन पर चिंता जताते हुए मंत्री ने दुग्ध प्रबंधक को समितियाँ गठित कर उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा। पर्यटन कार्यों में उच्च गुणवत्ता के पत्थरों का उपयोग सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।

विधायक मऊ/मानिकपुर ने सुझाव दिया कि गौशाला निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को भी जोड़ा जाए।

कानून व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक ने जनपद की स्थिति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन, निष्पक्ष निस्तारण और जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य हो। उन्होंने फर्जी कार्यों पर रोक लगाने, जनप्रतिनिधियों के फीडबैक को गंभीरता से लेने और जनहित में सक्रिय रहने पर जोर दिया।मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद की रैंकिंग व विकास कार्यों को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवकाशों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करें।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विभागों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) स्वप्निल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, एआईजी स्टांप राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी.एन. पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.डी. विश्वकर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button