भारी बारिश से गुप्तकाशी के निकट मार्ग ध्वस्त

गुप्तकाशी । लगातार हो रही बारिश के चलते गुप्तकाशी के निकट विद्याधाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग 40 फीसदी ध्वस्त हो चुका है। ऐसे में इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया गया है।
दरअसल वर्ष 2013 की आपदा के बाद से लगातार गुप्तकाशी के निकट विद्याधाम के नीचे भूस्खलन हो रहा है। इसके साथ ही यहां पर एनएच विभाग द्वारा डंपिंग जोन भी बनाया गया है, जिसमें कई मैट्रिक टन मलबा इकट्ठा हो चुका है, जिस कारण बरसाती पानी और मलबा आने से समय-समय पर इस स्थान पर भूस्खलन होता रहता है। हालांकि गत वर्ष प्रभावित क्षेत्र के नीचे कार्यदायी संस्था आरजीबी द्वारा कच्चे पुश्ते निर्मित किए गए थे, लेकिन इस बार लगातार होती भारी बारिश के चलते सभी पुश्ते भी बह गए हैं। ऐसे में इस स्थान पर लगभग 30 मीटर मोटर मार्ग सिंक हो चुका है। बचे हुए मार्ग पर केवल हल्के वाहनों तथा पैदल यात्री ही आवाजाही कर पा रहे हैं। यदि बारिश का यही दौर रहा तो आगामी एक या दो दिनों में इस स्थान पर पूरा मोटर मार्ग ध्वस्त हो सकता है।
यदि इस स्थान पर संपूर्ण मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया तो सोनप्रयाग, केदारनाथ आदि स्थानों पर जाने के लिए तीर्थ यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं। हालांकि विश्वनाथ मंदिर मोटर मार्ग इसका वैकल्पिक मार्ग भी हो सकता है, लेकिन यह संकीर्ण मार्ग भी राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी के निकट आंशिक रूप से ध्वस्त हो चुका है। साथ ही इस मोटर मार्ग के अगल-बगल स्थानीय लोगों द्वारा अपने निजी वाहन खड़े किए गए हैं।