दिल्ली/एनसीआर

कई योजनाएं ‘रेवड़ी कल्चर’ की श्रेणी में आती हैं

Listen to this article

नयी दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रेवड़ी कल्चर’ की बात क्यों की जबकि उनकी सरकार की ही कई योजनाएं इस श्रेणी में आती हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों कुछ राजनीतिक दलों द्वारा ‘‘रेवड़ी कल्चर’’ को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि इससे विकास बाधित होता है। इसके बाद देश में इस मुद्दे पर एक नयी राजनीतिक बहस छिड़ गई।

गहलोत ने यहां राजस्थान सरकार के ‘इन्वेस्टर समिट’ से संबंधित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पता नहीं क्यों ‘रेवड़ी कल्चर’ की बात बोल दी। उनकी कई योजनाएं इसी श्रेणी में आती हैं… मैं समझता हूं कि उच्चतम न्यायालय भी इस पर विचार कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो चीजें बांटते हैं या बड़े-बड़े वादे करते हैं वो गलत है, लेकिन सरकार में रहकर बेहतरीन योजनाएं चलाना उचित है। गहलोत ने कहा कि बेहतरीन सरकारी योजनाओं के मामले में अदालत को भी दखल नहीं देना चाहिए।उन्होंने दावा किया कि देश में इस समय ‘‘ईडी, सीबीआई और आयकर’’ का राज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल बजाज एकमात्र उद्योगपति थे जिन्होंने इनको (सरकार को) खरी-खोटी सुनाई। पूरा देश उनका कायल हो गया था। कोई दूसरा हिम्मत नहीं कर रहा है क्योंकि देश में ईडी, सीबीआई और आयकर का राज चल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button