दिल्ली/एनसीआर
कई योजनाएं ‘रेवड़ी कल्चर’ की श्रेणी में आती हैं
नयी दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रेवड़ी कल्चर’ की बात क्यों की जबकि उनकी सरकार की ही कई योजनाएं इस श्रेणी में आती हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों कुछ राजनीतिक दलों द्वारा ‘‘रेवड़ी कल्चर’’ को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि इससे विकास बाधित होता है। इसके बाद देश में इस मुद्दे पर एक नयी राजनीतिक बहस छिड़ गई।