उत्तराखंड
मसूरी-देहरादून मार्ग पर रोडवेज बस खाई में गिरी
देहरादून । उत्तराखंड के देहरादून में रविवार दोपहर को मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर आईटीबीपी कैंप, शेरगढ़ी के पास खाई में गिर गई। बस में 23 यात्री सवार थे। दुर्घटना में सभी यात्री घायल हो गए। इनमें से 03 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ एवं आईटीबीटी की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर आईटीबीपी कैंप, शेरगढ़ी के पास रोडवेज बस (यूके07-जीए-4158) अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गई। बस में 23 यात्री सवार थे। दुर्घटना में सभी घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से मैक्स, कोरोनेशन एवं दून अस्पताल भेजा गया है।