खेल

रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल में पूरे किये 3000 रन

नई दिल्ली । फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 3000 रन पूरे कर लिए। बटलर ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

बटलर ने 3000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 85 पारियां लीं, जिससे वह लीग में यह आंकड़ा हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने केवल 75 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। उनके बाद मौजूदा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जो 80 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं।

बटलर ने लीग में अब तक पांच शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रभावशाली 40-प्लस का औसत है और उन्होंने 150 से अधिक की डबल स्ट्राइक रेट से अपने रन बनाए।

इसके अलावा वह आईपीएल में 3000 का आंकड़ा पार करने वाले 21वें बल्लेबाज हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें विदेशी खिलाड़ी हैं।

3000 का आंकड़ा पार करने वाले अन्य छह विदेशी बल्लेबाजों में डेविड वार्नर (6090), एबी डिविलियर्स (5162), क्रिस गेल (4965), शेन वॉटसन (3623), फाफ डु प्लेसिस (3578) और कीरोन पोलार्ड (3412) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button