रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाने में की जनसुनवाई
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा बहराइच। थाना परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी गई कुछ मामलों में मौके पर ही सुला समझौता के आधार पर त्वरित निस्तारण करा दिया गया जबकि कुछ मामलों में पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित न्याय दिलाया।
पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि थाने में जनसुनवाई कर फरियादियों को तय समय पर त्वरित न्याय दिलायें। समाधान दिवस पर शनिवार को थाना रूपईडीहा में भी जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने थाने में आये सभी फरियादियों की समस्याओं को एक एक कर सुना। कुछ फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया। जबकि कुछ मामलों में टीम भेजी गई।