खेल दिवस पर ग्रामीण मेधा अभिनंदन ने खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन
समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना है मुख्य उद्देश्य
चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
जिले भर में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस यानी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर स्कूलों में खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
इसी तरह से खेल दिवस पर ग्रामीण मेधा अभिनन्दन समिति द्वारा पाठा क्षेत्र के बजरंग इन्टर कालेज सपहा में विशाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, गोला फेक, कबड्डी समेट तमाम खेल – कुद कराये गए। ग्रामीण मेधा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस विशाल खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के लगभग 400 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। बताया प्रतियोगिता में चयनित छात्र- छात्राओं को समिति द्वारा सम्मानित किया गया है। समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा यह कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभाग को निखारना है। खेल कूद प्रतियोगिता के संचालन मुकेश कुमार,संरक्षक सदर विधायक अनिल प्रधान रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज सिंह पटेल प्रबंधक कामता सिंह गर्ल्स पी. जी. कालेज झूसी प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि मीरा भारती जिला पंचायत सदस्य सरैया वार्ड, अतिथि कमलेश प्रसाद प्रधानाचार्य बजरंग इन्टर कालेज सपहा, आनन्द यादव जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा, मोहित पटेल जिलाध्यक्ष सरदार सेना, प्रखर पटेल अध्यक्ष बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा, सुशील चन्द्र निगम एस. आई. थाना बहिलपुरवा, रिन्कू सिंह बुन्देला राष्ट्रीय बजरंग दल, संजय सिंह पटेल जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सरदार सेना, कुलदीप सिंह पठारी युवा समाजसेवी, विश्वदीप सुमन सामाजिक कार्यकर्ता, एवं विद्यालय स्टाफ वा युवा सहयोगी मौजूद रहे।