
जन एक्सप्रेस/ऋषिकेश(उत्तराखण्ड) : रेलवे भर्ती परीक्षा देने दिल्ली आई असम की युवती रोश्मिता की ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने उसका शव शिवपुरी क्षेत्र में गंगा से बरामद किया। 6 जून से लापता चल रही युवती की तलाश में एसडीआरएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
एसडीआरएफ ढालवा के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि रोश्मिता 5 जून को दिल्ली में रेलवे भर्ती परीक्षा देने आई थी। इसके बाद वह अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने चली गई। युवती के दोस्तों में से एक उसका पुराना सहपाठी था, जो वर्ष 2017 से 2020 तक उसके साथ गुरुग्राम में पढ़ता था।
घूमने के दौरान 6 जून को रोश्मिता अचानक लापता हो गई। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसकी गंगा में डूबने की आशंका के मद्देनज़र एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। कई दिनों की खोज के बाद सोमवार को शिवपुरी के पास गंगा से उसका शव बरामद किया गया।
शव की शिनाख्त उसके साथियों द्वारा की गई है। मामले की सूचना संबंधित पुलिस थाने और रोश्मिता के परिजनों को दे दी गई है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।