उत्तर प्रदेशपर्यावरणबाराबंकी

प्लास्टिक की पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले हो जाए सतर्क जिलाधिकारी ने दिए बंद करने के निर्देश 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। खुलेआम दुकानों पर प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले लोग हो जाए सतर्क। जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने गुरुवार को जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्लास्टिक पॉलीथिन के उपयोग पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जाए। जिसके लिए अधिशासी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर दुकानों पर छापेमारी कर प्लास्टिक पॉलिथीन सीज करें। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी नगर निकायों में जल भराव की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए कार्य योजना बनाई जाए। जिसके बाद बनाई गई कार्य योजना के मुताबिक संबंधित निर्माण कार्य कराया जाए।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में एमआरएफ योजना अंतर्गत कूड़ा डंपिंग मशीन संचालित करने हेतु सभी आवश्यक चरणों को पूरा कर यथाशीघ्र शुरू कराया जाए। आगे जिलाधिकारी ने नगर निकाय के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी चयनित शादी ग्रह साफ सफाई के साथ सुंदरीकरण कराया जाए। साथ ही समय से गृह कर की वसूली की जाए। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button