उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीति

अगस्त क्रांति दिवस पर समाजवादी पार्टी ने लगाई जन पंचायत चौपाल

मां भारती को आजाद कराने वाले रणबांकुरों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर अगस्त क्रांति 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 81 वर्षगांठ पर जनपद बहराइच के समस्त विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर वार जन पंचायत चौपाल का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस जन पंचायत चौपाल मे अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर माँ भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर वीर शहीदों के चित्र पर माल्याणपर कर उन्हे सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

नानपारा के ग्राम इमामगंज व इतहा मे विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या सोनी की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल आयोजन किया गया जिसमे मुख्यतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, जिला सचिव जिला जीत सिंह, तारिक अंसारी, मुन्ना रायनी, डा. तनवीर मौजूद रहे। सदर बहराइच के ग्राम रजवापुर व चिलवरिया मे पूर्व मंत्री यासर शाह के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव की अध्यक्षता मे जनपंचायत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यतिथि सपा कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, जिला उपाध्यक्ष डा. आशिक अली, नंदेश्वर यादव, मो. अली, अफशाल शानू, मनु देवी, सुमन शर्मा,हर्षित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। श्री मन्नान ने कहा की वर्तमान मे देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश को नफरत की आग मे झोंक डाला है,समाज मे आपसी भाईचारा खत्म करने पर तुली है भाजपा। हम समाजवादियों को इनकी देश तोड़ने की साजिश को नाकाम करना है और इस देश की एकता, अखंडता व सम्प्रभुता को एकजुट रखना है।

मटेरा के ग्राम सोहरवा मे विधायक मारिया शाह के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष जवाहर यादव की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान ‘बंटी’, वसीम शेरवानी, अब्दुल जीशान उपस्थित रहें। महसी के ग्राम सिसई हैदर व महसी बाजार मे विधानसभा अध्यक्ष मो. आसिफ की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक केके ओझा, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा, सुंदर लाल बाजपेयी, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें। पयागपुर के ग्राम सुहेलवा व पयागपुर बाजार मे विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, चैयरमेन पयागपुर बालेन्द्र श्रीवास्तव, जिला महासचिव सुनील निषाद, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, जिला सचिव रामजी यादव, नगर अध्यक्ष पयागपुर मिज्जन् खान, सत्य प्रकश त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।

बलहा के मिहीपुरवा बाजार मे विधानसभा अध्यक्ष विश्राम यादव की अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश गौतम, कुंदन रावत, हरीश वर्मा आदि मौजूद रहें। कैसरगंज मे विधानसभा अध्यक्ष शफी उल्ला अंसारी के अध्यक्षता मे जन पंचायत चौपाल का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विधायक आनंद यादव, सय्यूब अली, लक्ष्मी यादव, प्रदीप यादव,व जरवल मे इंतजार उर्फ़ मिथुन, विनोद यादव, अमरदीप यादव, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button