देश

CM बनने वाले बयान पर संजय राउत बोले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव सेना के बीच अनबन के बीच, संजय राउत ने शनिवार को अजित पवार की मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने में सक्षम हैं क्योंकि वह कई वर्षों से महाराष्ट्र की राजनीति में हैं। दरअसल, अजित पवार ने कहा कि उनका संगठन 2024 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने का इंतजार करने के बजाय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अभी भी दावा कर सकती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह 100 प्रतिशत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे।
इसी को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत की यह प्रतिक्रिया आई है। राउत ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं। वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं। उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है। हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने (पवार) पहली बार यह इच्छा नहीं जतायी है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।

एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ बगावत की थी जिसके कारण राज्य में महा विकास आघाडी सरकार गिर गयी थी। बता दें कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पार्टी की मुंबई इकाई की एक बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी भावी रणनीति को लेकर लगाई जा रही अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button