अयोध्या के संतोष दुबे तुलसी जन्मोत्सव में हुए सम्मिलित
चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
तुलसी जन्म स्थली राजापुर में चल रहे भव्य-दिव्य और विशाल तुलसी जन्मोत्सव में अयोध्या निवासी संतोष दुबे तुलसी जन्म जयंती महोत्सव के सहभागी बने। तुलसी भक्त संतोष दुबे ने रामदास महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युग परिवर्तन युग प्रणेता और संपूर्ण विश्व को अपनी स्वरचित श्रीमद् रामचरितमानस से प्रकाशित करने वाले संत शिरोमणि तुलसी बाबा के जन्मोत्सव में मेरा सम्मिलित होना निश्चित ही मेरे लिए बहुत ही खुशी हर्ष और सौभाग्य की बात है।
हमने अयोध्या राम लला के मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी और अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों में चार-चार गोलियां खाई लेकिन हार नहीं माने और अंततः बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराने में कामयाबी हासिल किया। बाबरी मस्जिद का ढांचा और मेरा शरीर भी एक साथ नीचे गिरा जिसमे दबने से मेरी शरीर कई जगहों से टूट गया और पूरे छः माह कोमा में रहा।
आधा रक्त तो बह गया पर अभी भी हमारे शरीर में आधा रक्त बचा हुआ है जो अब तुलसी बाबा के सेवा में समर्पित है। संतोष दुबे ने कहा की मैं तुलसी जन्म जयंती महोत्सव में तन, मन,धन से समर्पित हूं। परम पूज्य गुरुदेव भगवान के सानिध्य में मुझे तुलसी जन्म जयंती महोत्सव में सम्मिलित होने का जो परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं राजापुर नगर वासियों का और गुरुदेव महाराज को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।